सोमवार को महाविद्यालय द्वाराहाट में छात्र संघ व वार्षिक पद्धति के छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । आक्रोशित छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय में प्राचार्य का घेराव के साथ पुतला दहन कर अपनी मांगों को रखा । छात्र संघ का कहना है कि वार्षिक पद्धति पूरी 1 साल पीछे चल रही है । जिसकी वजह से छात्र छात्राओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , छात्र हित देखते हुए छात्र छात्राओं को प्रमोट किया जाए l साथ ही परीक्षा फॉर्म भरने में छात्र छात्राओं को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तत्काल पोर्टल को सही किया जाए । प्रदर्शन करने वालो में समस्त वार्षिक पद्धति के विद्यार्थी,छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज विश्वविद्यालय प्रतिनिधि जगदीश और छात्रा उपाध्यक्ष प्रियंका रावत मौजूद रही।