झूलाघाट:पानी पीने के लिए नदी किनारे गया बेटा और पिता कालीनदी के तेज बहाव में बह गए। काफी देर तक की खोजबीन में उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस की टीम दोनों को ढूंढने में जुटी हुई है। शुक्रवार दोपहर में पुराना बाजार निवासी 45 वर्षीय संतोष चंद अपने 8 वर्षीय पुत्र तनुज चंद के साथ काली नदी किनारेबकरी चरा रहे थे।इसी बीच तनुज पानी पीने के लिए नदी के किनारे गया। पानी पीने के दौरान अचानक संतुलन खोने से वह नदी में गिर गया और तेज बहाव की चपेट में आ गया। बेटे को डूबता देखकर पिता संतोष ने उसे बचाने के लिए काली नदी में छलांग लगा दी। लेकिन वह भी नदी के तेज बहाव में खुद को नहीं संभाल सके स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।इस पर प्रभारी थानाध्यक्ष पीसी जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पिता और बेटे की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। काली नदी का बहाव बहुत तेज होने के कारण लापता पिता-पुत्र को खोजने में काफी दिक्कत हो रही है।वृद्ध मां का रो-रोकर बुरा हाल झूलाघाट। काली नदी में बहे संतोष चंद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर संतोष चंद की वृद्ध माता, पत्नी और एक बेटी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने संतोष के घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया।