अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा की आरक्षित सीट से प्रदीप टम्टा तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन इस बार पार्टी में अंदरखाने नए चेहरे को उतारने की सुगबुगाहट चल रही है। इस सब के बीच पूर्व सांसद ने कभी भी चुनाव लड़ने को लेकर खुलकर बात नहीं रखी। लेकिन, शुक्रवार को हुई प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद ने इशारों-इशारों में चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी। उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की संभावनाओं को खारिज करते हुए अपना पक्ष रखा है। उन्होंने साफ कहा कि वह आलाकमान को अपनी इच्छा बता चुके हैं। पार्टी किसे मैदान में उतारेगी यह हमें नहीं आलाकमान को तय करना है।