लमगड़ा। लमगड़ा में एक युवक को ग्रामीणों से झगड़ना और धमकाना भारी पड़ गया। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोप पुलिस से ही उलझ गया। पुलिस ने आरोपी को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात भटकोला गांव में एक युवक ने जमकर उत्पात काटा। आरोप है कि युवक ने ग्रामीणों के साथ गाली गलौज की। ग्रामीणों के विरोध करने पर आरोपी उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। यहां तक कि आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। काफी देर तक चले हंगामे के बाद एक ग्रामीण ने पुलिस को फोन से मामले की जानकारी दी। टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसआई संजय जोशी ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। उल्टा पुलिस से उलझने लगा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नंदन सिंह बिष्ट निवासी भटकोला लमगड़ा बताया। एसआई संजय जोशी बताया कि युवक के खिलाफ शांति भंग की धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है।