सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चित्रकला विभाग एवं दृश्यकला संकाय में G 20 के तहत हिमालय पर्यावरण विषय पर हो रही प्रदर्शनी को दो दिन के लिए विस्तार किया गया है। कलाकारों द्वारा बने कलाकृतियों में हिमालय के विविध रंगों ने कला प्रशंसकों और दर्शकों का मन मोह रखा है। प्रदर्शनी में राकेश फुलारा, अपर्णा, रूपा, दिव्यांशु, कमलेश भट्ट, महेंद्र, अक्षत जोशी, भूमिका बहुगुणा, बिलाल सैफी, रितम धामी, रुचिर पंत, मनीषा, दिपाली लटवाल, चित्रा शर्मा, नीतू विश्वकर्मा, दक्षिता साह, नीशू नेगी, फीजा बी, दीपक रौतेला, गौरव टोलिया, चिया, अर्पिता, किरन, यामनी पंत, सुप्रीया, भावेश साह, यश चौहान, पूजा गुंजयाल समेत अनेक युवा कलाकारों ने प्रतिभाग किया है। इन कलाकारों की कलाकृतियां न केवल दर्शकों का मन लुभा रही है, बल्कि समाज को संदेश देने का काम कर रही है। हिमालय की सुंदरता, और उसका संरक्षण किस प्रकार किया जा सकता है यह कलाकृतियों को देखने भर से समझ आ रहा है। प्रदर्शनी 21 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी।
