नैनीताल: खटीमा निवासी एक शिक्षक की कार ज्योलीकोट के समीप वीरभट्टी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शिक्षक वर्तमान में अल्मोड़ा में तैनात हैं।
शिक्षक की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक भूड़ महोलिया खटीमा निवासी अमित कुमार शर्मा (42) पुत्र ओमप्रकाश शर्मा अल्मोड़ा जिले में बतौर शिक्षक तैनात हैं। शुक्रवार को वह हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रहे थे। तभी वीरभट्टी पुल के समीप से कार अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।