हल्द्वानी के राजपुरा में गौला से सटे जंगल में मंगलवार दोपहर 12 साल की बच्ची लहूलुहान हालत में मिली। अंदेशा जताया जा रहा है बच्ची को बुरी तरह पीटकर यहां फेंका गया है। उसका एक दांत टूटा हुआ था, जबकि सिर पर भी गंभीर चोट के निशान थे। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को एसटीएच में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार राजपुरा वार्ड नंबर 13 निवासी बच्ची के • पिता मजदूरी करते हैं। परिवार में पति-पत्नी और आठ बच्चे हैं। घर में निर्माण कार्य चल रहा है, उसके लिए पिता मंगलवार सुबह गौला से रेता निकालने गए थे। दोपहर में बच्ची पिता को खाना देने गई थी, लेकिन काफी देर बाद भी वह उनके पास नहीं पहुंची। वह घर पहुंचे तो पत्नी ने कहा बच्ची काफी देरपहले खाना लेकर निकली थी।इस पर बच्ची के पिता अपने साले के साथ उसकी तलाश मेंनिकले। गौला के पास बकरी चराने वाली माया और उसकेपति सुरेश कश्यप ने कहा एक लड़की लहूलुहान हालत मेंआर्मी कैंट की दीवार के पीछे झाड़ियों में पड़ी थी। उसे पुलिसएसटीएच ले गई है। एसटीएच पहुंचे पिता को पता चला किसीने बेटी के मुंह पर वजनदार चीज से हमला किया है। जिससेउसका जबड़ा टूट गया है। होंठ से लेकर ठुड्डी तक और सिर केपीछे गहरा घाव है।आवाज आई बचा लो राजपुरा में कुष्ठ आश्रम के पास रहने वाली माया दोपहर दो से ढाई बजे के बीच जंगल में बकरी चराने गई थी। बकरियां घास चरते चरते जंगल की ओर चली गई। माया ने बकरियों को बुलाने के लिए आवाज लगाई तो झाड़ियों से बचा लो.. की आवाज आई। इसी बीच यहां से राजपुरा निवासी पंकज कुमार, संजय आर्या, संतोष, मोहन कश्यप, गोल्डी रॉय, सोनू क्रिकेट खेलने जा रहे थे। माया ने उनसे मदद मांगी। सभी मौके पर गए, तो लहूलुहान बच्ची दिखी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।दुष्कर्म की भी आशंका हादसे के बाद गंभीर हालत में अस्पताल पहुंची बच्ची से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना और पिता का नाम बताया। उसने कहा कि एक लड़के ने उसे मारा है। फिर कहा कि उसके साथ रेप की कोशिश की गई। हालांकि डरी सहमी बच्ची अलग-अलग बयान दे रही थी। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।मौके पर टिफिन, नमकीन व छाता मिला जिस जगह पर बच्ची लहूलुहान हालत में मिली, वहां पर पानी की बोतल, एक पॉलीथिन में खाने की डिब्बा, नमकीन और छाता पड़ा था। ये स्थान पैदल कच्चे रास्ते से करीब 150 मीटर जंगल की ओर गया था। बताया जा रहा है कि यहां नशेडियों का जमावड़ा रहता है।