हल्द्वानी क्षेत्र के वनभूलपुरा में 8 फरवरी गुरुवार को अवैध अतिक्रमण को हटाने की कर्यवाही के दौरान हुए उत्पात और बढ़ते तनाव के बीच मुख्यमंत्री धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में सीएम धामी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस को अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश देने के साथ ही दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी दिए हैं। डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया है।