
भारतीय टीम ने बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम को 7 रनों से मात देने के साथ 11 साल के लंबे इंतजार के बाद इस ट्रॉफी को दूसरी बार भारतीय टीम ने अपने नाम किया। जहां एक तरफ विराट कोहली के बल्ले से रनो की बौछार हुई वहीं, रोहित शर्मा की ‘कूल’ कप्तानी ने मुक़ाबले में चार चांद लगाए। भारतीय टीम के दोनो दिग्गज खिलाड़ियों ने मैच के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वहीं, विश्व कप जीत के साथ कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम से विदा ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली की तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को यह कहकर अलविदा कह दिया कि यह विदा लेने का सही समय है। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह मेरा आखिरी मैच था। विदा लेने का यह एकदम सही समय है। मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था। इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैं यही चाहता था और यह हो गया। मैं अपने जीवन में इसके लिये बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हम जीत सके। वहीं, विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर को अलविदा कह दिया है। फाइनल मैच में मैन ऑफ़ दी मैच बनने के बाद कोहली ने इस बड़े फैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए उनका आखिरी टी20 मुकाबला था। कोहली के इस निर्णय के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है।