हल्द्वानी से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों के इलाज में लापरवाही के मामले लगातार देखने के लिए मिल रहे हैं। इस बार अस्पताल मे एनेस्थीसिया की कमी होने से ईएनटी विभाग के अंतर्गत भर्ती चार मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पाया जिसके चलते बुधवार को तीमारदारों का गुस्सा फूट पड़ा। तीमारदारों ने अस्पताल में डॉक्टरों के सामने विरोध जताया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी प्राचार्य के आदेश के बाद भी मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पाया है। ऑपरेशन के लिए अस्पताल मे चार मरीज भर्ती हुए थे। जिनमे से एक की नाक की और अन्य तीन की कान की सर्जरी होनी थी। ओपीडी खुलने के बाद भी पीएसी नहीं होने के चलते ऑपरेशन नहीं हो पाए। ऑपरेशन के लिए परेशान होने के चलते तीमारदार भड़क गए और डॉक्टरों से शिकायत की। अस्पताल में हंगामे की स्थिति बनने पर ईएनटी के विभागाध्यक्ष डॉ. शहजाद अहमद की सूचना पर प्रभारी प्राचार्य राम गोपाल नौटियाल और चिकित्सा अधीक्षक जीएस तितियाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों को पीएसी के लिए आदेश दिए। इसके बाद भी एनेस्थीसिया से ऑपरेशन के लिए फिटनेस नहीं मिल सकी।