अल्मोड़ा,जनपद में औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उनके सुरक्षित भंडारण को लेकर खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। अपर आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के क्रम में औषधि निरीक्षक पूजा जोशी द्वारा जनपद के प्रमुख केंद्रीय औषधि भंडारों का औचक निरीक्षण किया गया।इसी क्रम में केंद्रीय औषधि भंडार, जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा में विस्तृत जांच की गई। निरीक्षण के दौरान दवाओं से संबंधित क्रय बिल, स्टॉक रजिस्टर, वितरण विवरण एवं भंडारण व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी औषधियां निर्धारित तापमान, स्वच्छता एवं गुणवत्ता मानकों के अनुरूप सुरक्षित रूप से संग्रहित की गई हैं।औषधि निरीक्षक पूजा जोशी ने बताया कि केंद्रीय औषधि भंडार से वितरित की जाने वाली दवाएं सीधे जनस्वास्थ्य से जुड़ी होती हैं, इसलिए उनकी गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आमजन को सुरक्षित, सुलभ एवं किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना औषधि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने जानकारी दी कि जनपद में सरकारी एवं गैर-सरकारी औषधि विक्रय केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि एनएसक्यू (मानक से निम्न गुणवत्ता) एवं स्प्यूरियस (नकली) दवाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।निरीक्षण के दौरान भंडार कर्मियों को दवाओं के उचित रखरखाव, अभिलेखों के सही संधारण तथा किसी भी दवा की गुणवत्ता पर संदेह होने की स्थिति में तत्काल औषधि प्रशासन को सूचित करने के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस दिशा में आगे भी निरंतर और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
