टाइटैनिक का मलबा देखने का शौक़ लोगों को भारी पड़ गया। यहां एक पनडुब्बी टाइटैनिक का मलबा देखने निकली थी। पनडुब्बी जब से लोगों को लेकर पानी के अंदर गई है, तब से उसकी खोज-खबर नहीं मिल रही है। वहीं सर्चिंग टीम पनडुब्बी की तलाश में जुट गई है। हालांकि टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि लापता पनडुब्बी में ऑक्सीजन कम होता जा रहा है, जिसके चलते उसमें सवार लोगों की जान खतरे में पड़ गई है।
ओशनगेट अभियान में शामिल होने पर गर्व
बता दें कि अटलांटिक महासागर की गहराइयों में डूबे टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए पर्यटकों का एक समूह पनडुब्बी में निकला था, जो रविवार से ही लापता है। सर्च टीम पनडुब्बी की तलाश में जुट गई है। पनडुब्बी में टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए पांच सदस्यों को ले जाने की क्षमता है। इसमें सवार यात्रियों में से एक की पहचान ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग के रूप में हुई है। 58 वर्षीय हार्डिंग ने रविवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि अपने आरएमएस टाइटैनिक मिशन के लिए ओशनगेट अभियान में शामिल होने पर गर्व है।
यह लोग भी हैं सवार
बताया जा रहा है कि एक अन्य पर्यटक पाकिस्तानी व्यवसायी शहजादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान भी पनडुब्बी में सवार हैं। दाऊद पाकिस्तान के सबसे बड़े समूहों में से एक एंग्रो कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष हैं। जिसका उर्वरक, वाहन निर्माण, ऊर्जा और डिजिटल तकनीकों में निवेश है। द ऑस्ट्रेलियन सहित कई समाचार पत्रों के अनुसार, ओशनगेट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टॉकटन रश और फ्रांसीसी पायलट पॉल-हेनरी नार्गोलेट भी इसमें सवार हैं।