भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत निगेटिव मोड पर हुई है। आज भारतीय घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में नरमी देखी जा रही है। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 114 अंकों की गिरावट के साथ 63,124.28 के साथ खुला। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18741 के स्तर से आज शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 244 अंकों की गिरावट
बता दें सेंसेक्स 22 जून 2023 सुबह नए ऑल टाइम हाई 63601.71 क स्तर पर खुला। इससे पहले 1 दिसंबर 2022 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सेंसेक्स 21 जून को 63588 के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा। इससे पहले एक दिसंबर 2022 को सेंसेक्स 63,284.19 अंक के स्तर स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी का सर्वकालिक उच्च स्तर 18,888 हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 244 अंकों की गिरावट के साथ 62994 के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी में 84 अंकों के नुकसान के साथ 18687 के स्तर पर था।
ऐसा रहा बाजार का हाल
बात करें निफ्टी की तो निफ्टी के 50 स्टॉक्स में से 5 हरे और 45 लाल निशान पर थे। वहीं सेंसेक्स में केवल 5 शेयर ही बढ़त पर थे। आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, नेस्ले समेत कई के शेयर तेजी के साथ खुले हैं। वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो टेक महिंद्रा, इंफोसिस, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस समेत कई कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखी जा रही है।