अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (एसएसजे विवि) के स्नातक पहले, तीसरे, पांचवें सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर पहले, तीसरे सेमेस्टर के बैक पेपर वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर। ऐसे छात्रों को बैक परीक्षा के आवेदन 2 दिसंबर 2025 रात्रि 11:55 बजे तक जमा करने होंगे।
विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पंकज कुमार शाह ने निर्देश जारी कर बताया कि विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक https://ssju.co.in/examform2 के माध्यम से फॉर्म भरें और शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर लें। तय समय के बाद किसी भी सूरत में आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
यह अधिसूचना हालिया परीक्षा फॉर्म उपलब्धता के अनुरूप है, जो वि वि की वेबसाइट पर सक्रिय रूप से अपडेट हो रही है। छात्र जल्दबाजी करें ताकि बैकलॉग क्लियर करने का मौका न छूटे।
