सोबन सिंह जीना परिसर के एमएफए द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने प्रश्नपत्र में पाठयक्रम से बाहर के सवाल दिए का आरोप लगाते हुए परीक्षा छोड़ दी। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात कर फिर से परीक्षा कराने की मांग की। मंगलवार को एमएफए द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की वेर्स्टन पेंटिंग की परीक्षा थी। छात्रों के मुताबिक प्रश्न पत्र मिलते ही उनके होश उड़ गए। प्रश्नपत्र में अधिकांश सवाल पाठ्यक्रम से बाहर से थे। इस पर छात्रों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए परीक्षा छोड़ दी। करीब 30 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नहीं दी, वहीं दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर छात्र परीक्षा नियंत्रक मुकेश सांवत से मिलने पहुंच गए। हालांकि उन्होंने इस प्रकार की कोई जानकारी होने से इनकार किया है। वहीं, दृश्य कला विभागाध्यक्ष प्रो. शेखर जोशी ने कहा कि प्रश्न पत्र में कोई प्रश्न पाठयक्रम से बाहर से नहीं आया था।