एसएसजे परिसर पर जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है ,वैसे वैसे चुनावी रंजिश बढ़ते जा रही है । जहा दो गुटों पर कार्यक्रम को लेकर तनातनी चलते रही तो वही दूसरे अन्य दो गुटों पर लात घुसो तक बात पहुंच गई । छात्र छात्राओं से वोट मांगने की अपील करने की बजाय गुट दिन भर तू तू मैं मैं करते रहे।एसएसजे परिसर में शुक्रवार दिन भर राजनीति का अखाड़ा बना रहा । जहा कई ग्रुप अपने अपने प्रतिद्वंदी से लड़ते झगड़ते नजर आए । कई बार लात घुसे भी चलाए किसी गुट के बीच परिसर प्रशासन को आना पड़ा तो किसी गुट के बीच पुलिस प्रशासन को । बताते चले की शुक्रवार को छात्र संघ अध्यक्ष और महासचिव के बीच एक कार्यक्रम को लेकर बहस हो गई । जहा महासचिव गौरव भंडारी ने 26 को एक कार्यक्रम को कराने के अनुमति मांगने के अधिष्ठाता छात्र कल्याण के कार्यालय में पहुंचे जहां छात्र संघ महासचिव गौरव भंडारी ने कार्यक्रम को छात्र-छात्राओं के भविष्य से जोड़ते हुए अनुमति देने की मांग की तो ,वहीं छात्र संघ अध्यक्ष पंकज कार्की ने कहा कि अभी प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है और एक संगठन को इस तरह के कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। तो वहीं अन्य दो प्रतिद्वंधियो के गुटों में घमासान हो गया । जहां अंत में पुलिस प्रशासन को भी परिसर में आना पड़ा, जिसमे जमकर दोनों गुटों में लात घुसे चले अंत में पुलिस प्रशासन द्वारा इन्हें अलग कराया गया । अंततः छात्र संघ अध्यक्ष पंकज और महासचिव गौरव के बीच लगातार हो रहे हैं तनातनी वाले माहौल को देखते हुए ,परिसर प्रशासन ने निर्णय लिया कि 26 और 27 को होने वाले विदाई समारोह और फ्रेशर्स पार्टी को निरस्त किया जाता है और आने वाले समय पर भी किसी भी संगठन को यह कार्य नहीं करने दिया जाएगा ।