एसएसजे परिसर छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं। इस बार अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के लोकेश सुप्याल ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने कुल 883 मत हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी दीपक लोहनी को 542 वोट मिले। छात्रा उपाध्यक्ष पद जहां निकिता रौतेला ने बाजी मारी। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर भूपेश सिंह गैड़ा, सचिव पद पर विशाल सिंह बिष्ट, संयुक्त सचिव पद पर दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर विनय कनवाल और सांस्कृतिक प्रमुख पद पर दर्शन कुमार विजयी घोषित किए गए। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में निखिल कपकोटी ने जीत दर्ज की। इस जीत के साथ एसएसजे परिसर में छात्र राजनीति में एनएसयूआई का दबदबा और मजबूत होता नजर आ रहा है।

