गुरुवार को स्प्रिगडेल्स स्कूल अल्मोड़ा में दो दिवसीय पीडीपी फ्रंट डेस्क प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य विषय चंद्रयान-3 एवं उसका सफल होना । प्रोग्राम में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के चंद्रायन से जुड़े हुए मॉडल बनाएं एवं उसकी प्रस्तुतीकरण किया मुख्य अतिथि विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी साथ ही सभासद मनोज जोशी ,निर्मल रावत एवं ललित सिंह सतवाल रहे । विधायक मनोज तिवारी ने बच्चों के एवं विद्यालय के इस तरह के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और साथ ही साथ विज्ञान पर भारत की सफलता के लिए इसरो और सभी देशवासियों को बधाई दी । विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योत्सना सोहनलाल ने सभी बच्चों के मॉडल एवं उनके द्वारा की गई प्रस्तुतीकरण की सराहना की और अभिभावकों से निवेदन किया कि बच्चों की क्रिएटिविटी एवं जिज्ञासा कभी खत्म न होने दिया जाए ।कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त शिक्षक स्टाफ और छात्र छात्राएं माजूद रहे ।