गुरुवार को नंदा देवी महोत्सव के द्वितीय दिवस पर आयोजित शोभायात्रा एवं विद्यालय लेवल का सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में स्प्रिगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्रथम स्थान ग्रहण किया । इस प्रतियोगिता में 18 विद्यालय में प्रतिभाग किया, जिसमें उत्तराखंड कुमाऊं नंदा देवी के संस्कृत नृत्य वाद्य यंत्र संगीत एवं कहानियों को लेकर प्रस्तुति करनी थी । स्प्रिगडेल्स विद्यालय ने इस प्रस्तुति में हिल यात्रा को दर्शाया एवं लखिया भूत से युवा पीढ़ी को अवगत कराया । विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योत्सना सोहनलाल ने आजकल की युवा पीढ़ी से अपील करी की अंतरराष्ट्रीय सोच के साथ-साथ अपने कुमाऊं एवं उससे जुड़ी संस्कृति को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का काम हमारे ही इन युवा छात्र-छात्राओं ने करना है। इसके लिए स्कूल हर संभव प्रयास करता है, उन्होंने विद्यालय के प्रथम आने पर इसका श्रेय समस्त प्रतिभागियों एवं उनके परिजनों को दिया । इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं नंदा देवी महोत्सव के आयोजन समिति का धन्यवाद देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य ने हर वर्ष इस महोत्सव को जीवंत रखने में अपना असीम योगदान देने में लगे रहने वाले सभी लोगों का धन्यवाद दिया । इस कार्यक्रम पर विद्यालय के निदेशक सुशील सोहनलाल, विपुल कार्की, तनुजा शाह, नेहा पंत ,विनोद थापा, भावना अधिकारी ,सुनील आर्य, आदि मौजूद थे ।