अल्मोड़ा जनपद के नैनी गांव निवासी स्पर्श देवड़ी के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होने के बाद गांव पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और गुलदस्तों के साथ उनका अभिनंदन किया।
स्वागत कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री शंकर कुमैया के नेतृत्व में किया गया।लेफ्टिनेंट स्पर्श देवड़ी मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं। उनकी प्राथमिक शिक्षा बरेली से हुई है। उनके पिता राजेंद्र सिंह दैनिक जागरण में कार्यरत हैं, जबकि माता किरण देवड़ी गृहणी हैं। पढ़ाई में शुरू से ही मेधावी रहे स्पर्श ने 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए।
ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने चितई और जैती के पोस्ट ऑफिस में कार्य करते हुए CDS परीक्षा की तैयारी की। बचपन से भारतीय सेना में जाने का लक्ष्य रखने वाले स्पर्श ने निरंतर मेहनत के बल पर CDS परीक्षा उत्तीर्ण कर लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
कार्यक्रम में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद टम्टा, ग्राम प्रधान दिनेश प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश टम्टा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने स्पर्श देवड़ी की सफलता को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।
