रानीखेत । देश की सीमाओं की निगहबानी को कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के 752 अग्निवीर विधिवत थल सेना का अंग बन गए। केंद्र के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में • आयोजित पासिंग आउट परेड में अग्निवीरों ने देश की आन, बान और शान की रक्षा का संकल्प जताया। जैसे ही जवानों ने भव्य परेड निकाली, पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मुख्य अतिथि कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव बग्गा ने सीमाओं की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान से भी पीछे नहीं हटने का आह्वान किया।31 हफ्तों का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शनिवार को रानीखेत के आरसी के सोमनाथ मैदान में अग्निवीरों के पहले बैच के लिए भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव बग्गा ने अग्निवीरों को देश सेवा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र का इतिहास वीरता से भरा रहा है। देश सेवा में केआरसी के जवानों ने अपने प्राणों की बाजी तक लगाई है। अग्निवीरों को भी केआरसी की वीर गाथा को आगे बढ़ाना होगा और कर्तव्यनिष्ठा से देश की सीमाओं की रक्षा करनी होगी। अग्निवीरों ने सेना बैंड की धुन और कदम कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा, ए जिंदगी है कौम की तू कौम पर लुटाए जा स्वरलहरियों के बीच भव्य परेड निकाली निशान टोली कमांडर सूबेदार शेखर चंद्र, परेड एड्ज्यूटेंट कैप्टन अरिवंदर, परेड कमांडर अग्निवीर जीवन सिंह के नेतृत्व में परेड निकाली गई। केंद्र के डिप्टी कमांडेंट कर्नल सुनील कटारिया, टीबीसी कर्नल विक्रमजीत सिंह ने भी परेड की सलामी ली। यहां संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन भी मौजूद रहे।अग्निवीरों ने 31 हफ्ते का लिया कठिन प्रशिक्षणरानीखेत । कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के सोमनाथ मैदान में शनिवार को 31 हफ्ते का कठिन प्रशिक्षण हासिल कर बहादुरगढ़ के द्वार से कदमताल कर विभिन्न क्षेत्रों के 752 जाबांज भारतीय सेना के अभिन्न अंग बने। अधिकारियों ने अग्निवीरों को प्रोत्साहित किया। कहा कि कठिन प्रशिक्षण के बाद वह तपकर कुंदन बने हैं। देश सेवा के लिए उन्हें हरदम सर्वोच्च प्रदर्शन करना होगा। रेजीमेंट के गौरवशाली इतिहास को कायम रखते हुए देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने का आह्वान भी किया गया।कमांडेंट बग्गा ने पांच अग्निवीरों को प्रदान किए गौरव मेडलरानीखेत । कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव बग्गा ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे पांच अग्निवीरों को गौरव मेडल देकर सम्मानित किया। फायरिंग में रोहित कुमार, लिखित परीक्षा में अभय कुमार, बीपीटी में देवेंद्र बिष्ट, टीएसओईटी में गौरव बिष्ट, ड्रिल में अव्वल रहे जीवन सिंह को पदक देकर सम्मानित किया गया।