गरुड़: अराजक तत्वों ने सोमवार देर रात सेवानिवृत आईएएस और हिमालय ट्रस्ट के सचिव अनिल बहुगुणा की कार के शीशे तोड़ अंदर रखा कुछ जरूरी सामान चोरी कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार्यक्रम में भाग लेने आए हुए हैं गरुड़
जानकारी के मुताबिक सेवानिवृत आईएएस और हिमालया ट्रस्ट के सचिव अनिल बहुगुणा, हिमालया ट्रस्ट और जेएसएस के कार्यक्रम में भाग लेने गरुड़ आए हुए हैं। सोमवार की रात उनकी निजी कार हिमालय ट्रस्ट के पास ही खड़ी थी जिसके कुछ अराजक तत्वों ने शीशे तोड़ने के साथ ही कार के अंदर रखी कुछ सामाग्री और गिफ्ट चुरा लिए। सुबह जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो पुलिस को खबर की गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।