अल्मोड़ा: अल्मोड़ा का सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय डिजिटलाइजेशन में एक और कदम बढ़ा चुका है। अब सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के बच्चे डिजिटल आई कार्ड पर लगे क्यूआर कार्ड को स्कैन कर पुस्तकालय से किताब डिजिटल तरीके से ले सकेंगे।
किताबों में बार कोड लगाने का काम शुरू
विद्यार्थी जल्द ही इस सुविधा का लाभ उठा पाए इसके लिए पांच हजार नई किताबों में बार कोड लगाने का काम शुरू हो चुका है।यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद विद्यार्थी डिजिट आई कार्ड से किताबें ले सकेंगे। कार्ड स्कैन करते ही उनके खाते में किताबों की सूची दर्ज हो जाएगी और प्रबंधन को कागजी तौर पर जारी पुस्तकों का हिसाब नहीं रखना होगा। इस प्रक्रिया से विद्यार्थियों को आसानी होगी।