शनिवार को बीआरसी लधौली धौलादेवी में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एवं विद्यालय सुरक्षा पर छः दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में 238 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, ये प्रशिक्षण दो फेरों में चला । खंड शिक्षा अधिकारी पी एल टम्टा ने प्रशिक्षण के समापन सत्र में सभी शिक्षकों संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षको को प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता एवम संख्या ज्ञान से संबंधित जिन विभिन्न घटकों पर प्रशिक्षण दिया गया है उसे अक्षरशः विद्यालय स्तर पर ले जाएंगे तथा पूरा विश्वास हैं कि हम हमारे बच्चों को 2026 तक निपुण मिशन के तहत बुनियादी साक्षरता एवम संख्या ज्ञान पर निपुण बनाने में सक्षम हो पाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। संदर्भदाता के रूप में डॉ गिरिजा भूषण जोशी, चंद्र शेखर नेगी, श्वेता भंडारी, दीपक कुमार, राजेश जोशी, दिनेश चंद्र आर्या, जितेंद्र कुमार, अमर सिंह राणा, महेश राणा मौजूद रहे और अपने अपने सत्रों का संचालन किया। प्रशिक्षण में मनोज कुमार, ज्ञान जोशी, नवीन पांडेय, निशा टम्टा, नवीन कांडपाल, शिवराज खनी, जीवन चंद्र, प्रताप सिंह, आरती रानी, ठाकुर चंद्र, शंकर सिंह, नवीन गुरुरानी, भवानी दीप, कमला टम्टा, कृष्ण सनवाल, कमान सिंह, गोविंद लाल टम्टा, आशा गोस्वामी, सुनील कुमार, नवीन लाल, विनोद जोशी, हयात गैड़ा, प्रेम गैड़ा, गोविंद गैड़ा, संतोषानंद पांडे, उमेश पांडे आदि अध्यापक एवम अध्यापिकाओं द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।