
अल्मोड़ा: सिकुड़ा बैंड़ के पास एक मारुति एसप्रेसो अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पालिका के डंपिंग ग्राउंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

जानकारी के मुताबिक ग्राम उडियारी हवालबाग निवासी सुनील आर्या अपनी कार संख्या UK01C4290 से धारानौला की ओर आ रहे थे। इस दौरान पालिका के डंपिंग ग्राउंड के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। लेकिन चालक करीब 15 मीटर पहले ही कार से छिटक कर गिर गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।