अल्मोड़ा: स्टिंग प्रकरण में कांग्रेस नेता हरीश रावत और विधायक मदन बिष्ट को फिर से घेरने की कोशिश को लेकर कांग्रेस जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा आम जनता का मन देख कर घबरा गई है।
भाजपा, केंद्रीय और राज्यों के स्तर पर कांग्रेस की बढ़ती ताकत से घबरा रही
जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि भाजपा के प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं को आभास हो गया है कि 2024 में बेरोजगारी और महंगाई के बोझ तले दबी जनता उनको सत्ता के बेदखल करने का मन बना रही है। ऐसे में वो अब कांग्रेस नेताओं पर निशाना लगा कर जनता का ध्यान असल मुद्दों से हटाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा भाजपा, केंद्रीय और राज्यों के स्तर पर कांग्रेस की बढ़ती ताकत से घबरा रही है, ऐसे में अब वो सत्ता का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने की तैयारी में है, पर कांग्रेस पार्टी भाजपा की इस असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश को सफल नहीं होने देगी।
कांग्रेस का एक-एक सिपाही मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ना जानता है
स्टिंग प्रकरण पर जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पहले भी जांच में सहयोग किया है पर तमाम कोशिशों और प्रपंचों के बावजूद भी भाजपा को स्टिंग से कुछ भी हाथ नहीं लगा, ऐसे में लोकसभा चुनावों से पहले विपक्ष को दबाव में लेने की राष्ट्रीय स्तर से चली आ रही रणनीति को भाजपा अब उत्तराखंड के नेताओं पर प्रयोग करने की तैयारी में है। रावत ने कहा कि कांग्रेस कभी घबराती नहीं है, और कांग्रेस का एक-एक सिपाही मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ना जानता है, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और विधायक मदन बिष्ट खांटी नेता हैं और मजबूती से हर भाजपा निर्मित चुनौती का डट कर मुकाबला करने को तैयार हैं, कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता अपने नेताओं के साथ जी जान से खड़ा रहेगा।