आप अगर नैनीताल घूमने के लिए जाने वाले है तो इस खबर पर जरुर ध्यान दे। नैनीताल में दिल्ली की महिला पर्यटक से होटल बुकिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। नैनीताल घूमने आ रही दिल्ली की महिला पर्यटक से होटल बुकिंग के नाम पर पांच हजार रूपये ठग लिए गए। महिला पर्यटक ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। मयूर विहार दिल्ली निवासी सीमा चौधरी अपने पति के साथ नैनीताल घूमने के लिए आई हुई हैं। रविवार की सुबह उन्होंने नैनीताल में ऑनलाइन की एक बुकिंग साइट से मल्लीताल क्षेत्र में ओम कृष्ण गेस्ट हाउस नाम के होटल में कमरा बुक किया जिसके लिए पांच हजार रुपये का अग्रिम भुगतान भी कर दिया। जब नैनीताल पहुंचकर उन्होंने उस नंबर पर होटल की गूगल लोकेशन मांगी तो नंबर बंद हो गया। बुकिंग किए गए क्षेत्र में पूछताछ करने पर इस नाम का कोई होटल ही नहीं मिला। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि मामला साइबर ठगी का लग रहा है। शिकायत को साइबर सेल को हस्तांतरित कर दिया गया है।
