आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में गिरकर घायल हो गए थे। उनकी हालत अब और बिगड़ गई है। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। तबीयत बिगड़ने के बाद आम आदमी पार्टी नेता को दिल्ली सरकार के LNJP अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। इससे पहले सुबह उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पातल में भर्ती कराया गया था। सत्येंद्र जैन के स्पाइन में पहले भी चोट लगी थी और वह स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।
इससे पहले भी एक बार सत्येंद्र जैन शौचालय में गिर गए थे
बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन गुरुवार को तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे। अधिकारियों ने फिसलने के बाद गिरने की बात कही तो पार्टी का कहना है कि चक्कर आने की वजह से जैन गिरे। आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा, सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चक्कर आने के बाद वह तिहाड़ जेल के शौचालय में गिर गए थे। इससे पहले भी एक बार सत्येंद्र जैन शौचालय में गिर गए थे और उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी। जैन को तबीयत ठीक न होने की वजह से सोमवार को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था।
वकील ने दावा किया था कि आप नेता का वजन 35 किलो कम हुआ
पिछले साल मई में मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने मंत्री रहते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में ही बंद हैं। हाल ही उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान जैन के वकील ने दावा किया था कि आप नेता का वजन 35 किलो कम हो चुका है और वह कंकाल की तरह हो गए हैं। सोमवार को उनकी एक तस्वीर सफदरजंग अस्पताल से सामने आई थी, जब वह रीढ़ की हड्डी में दिक्कत की वजह से डॉक्टर को दिखाने पहुंचे थे। ओपीडी में परामर्श के बाद जैन को दोबारा तिहाड़ जेल गया था।