अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बहुत बड़ी और दर्दनाक घटना सामने आ रही है यहाँ जिले के लमगड़ा ब्लॉक के सत्यों में एक स्विफ्ट डिजायर कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की वजह से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगो की भीड़ जमा होने लगी। घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी मौक़ पर पहुंची पुलिस ने अचेत अवस्था में पड़े कार चालक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार संख्या- DL 1 ZC- 7131 ग्राम सत्यों से सवारी छोड़कर वापस गौलीमहर की ओर आ रही थी। वही मेरधुरा से 500 मीटर पहले कार गहरी खाई में गिर गई। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को दी गयी तभी तुरंत सूचना पाकर लमगड़ा थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। रेस्क्यू टीम ने खाई से चालक को बमुश्किल रेस्क्यू किया। टीम ने अचेत अवस्था में पड़े कार चालक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
