आज 05 दिसंबर मंगलवार को सोनी टीवी पर आने वाले शो सीआईडी में फ्रेड्रिक्स की भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय अभिनेता दिनेश फडनीस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है की उनका लीवर खराब होने के बाद से अभिनेता आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर थी और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। सीआईडी पर फ्रेडरिक्स का किरदार निभाकर दिनेश एक घरेलू नाम बन गए और लगभग 20 वर्षों तक इस शो का हिस्सा रहे।
