देहरादून में फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर सीबीआई अधिकारी बनकर रेड मारने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. ये गिरोह एकदम फिल्मी स्टाइल में सीबीआई के अफसर बनकर अपने शिकार को फंसाते थे और टीम में लूट व अपहरण जैसी वारदातों का अंजाम दिया करते थे.
पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लूटी गई रकम में से 2 लाख की नकदी बरामद हुई है. इसके साथ ही लूट की वारदातों में इस्तेमाल कार, नकली पिस्टल और वाकी टाकी भी बरामद किया है.
एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि तीन आरोपी सोनू,आशीष और सुमित मास्क पहन नकली पिस्टल लेकर अमित कश्यप के फ्लैट में दाखिल हुए थे, जबकि अभिषेक बाहर गाड़ी में ही बैठा रहा. तीनों ने मुकुल त्यागी और अमित से वॉलेट का पासवर्ड जानने के लिए डराया धमकाया लेकिन उन्होंने जानकारी नही दी तो आरोपियों ने मौके से 3 लाख 25 हजार लैपटॉप और मोबाइल के साथ दोनों का अपहरण कर गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले गए.
रास्ते में मौका मिलते ही मुकुल और अमित गाड़ी से भाग निकले और उन्होंने सीधा पुलिस का पूरी वारदात की जानकारी दी. जिसके बाद आरोपी भी पकड़े जाने के डर से मोहंड के जंगलों में गाड़ी छोड़ फरार हो गए. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस का अब इस पूरी वारदात के मास्टरमाइंड अभिषेक की तलाश है. उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.