नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में आज रविवार को सुबह 8:30 बजे टेढ़ी पुलिया के पास स्कूटी फिसलने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस दाैरान दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया। जिसमें से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। स्कूटी सवार दोनों युवक काशीपुर से हल्द्वानी जा रहे थे। हादसे में अमित(30) पुत्र दीप प्रकाश निवासी कुंडेश्वरी काशीपुर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं स्कूटी पर सवार दूसरा युवक ब्रजमोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।