नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र से जुड़ा एक बड़ा सड़क हादसा सामने आ रहा है यहां मंगलवार देर रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर एक डंपर की चपेट में आकर मुक्तेश्वर निवासी बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। हादसा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर रोड पर सरगम सिनेमा के पास का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, मुक्तेश्वर निवासी संजय उम्र 29 साल और आवास विकास हल्द्वानी निवासी सूरज उम्र 23 साल बाइक से जा रहे थे। सरगम सिनेमा के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया जिससे दोनों युवक घायल हो गए। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों ने आनन फानन में उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक संजय की मौत हो चुकी थी। इस बीच सूचना पर उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। सूरज का सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।