भारत के पूर्वोत्तर भाग में स्थित पर्वतीय राज्य सिक्किम में बीते शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रानीपूल में एक कार्यक्रम के दौरान एक मिल्क टैंकर ने तीन कारों में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोगों के घायल होने की खबर है।
सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। टैंकर की चपेट में कई लोग आ गए। सीसीटीवी फुटेज में इस घटना का भयावह मंजर दिख रहा है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, मिल्क टैंकर का ब्रेक फेल हो गया था, जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ घायलों को सेंट्रल रेफरल अस्पताल ले जाया गया और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।