अल्मोड़ा: देश में फिर एक बार कोरोना वाइरस के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है लेकिन अल्मोड़ा में वायरस से लड़ने के लिए इंतेज़ाम फिके दिखाई पड़ रहे हैं। यहां कोविशील्ड का स्टॉक खत्म हो चुका है जबकि कोवैक्सीन एक्सपायर हो चुकी है।
डेढ़ लाख लोगों को बूस्टर डोज लगनी बाकी
जिले में अभी डेढ़ लाख लोगों को बूस्टर डोज नहीं लगी है बावजूद इसके यहां वैक्सीन खत्म हो चुकी है। इन हालातों में जिले में कोरोना का संकट मंडराते दिख रहा है। इस पर सीएमओ अल्मोड़ा डॉ. आरसी पंत का कहना है कि जिले में कोविशील्ड की उपलब्धता नहीं है। कोवैक्सीन की कुछ डोज एक्सपायर हो गई हैं। वैक्सीन मिलते ही टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। विभाग कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।