ऋषिकेश: दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचे पर्यटक गर्मी से बचने को नाव घाट से आगे नदी में उतर गए। देखते ही देखते वह पर्यटक डूबने लगे जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। एसडीआरएफ की टीम ने चार की जान बचा ली लेकिन एक पर्यटक की डूबने से मौत हो गई।
कड़ी मशक्कत के बाद चार को सुरक्षित बचाया
जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के नाव घाट से आगे गंगा में नहा रहे दिल्ली के पांच पर्यटक पानी के बहाव में आकर डूबने लगे। इस एसडीआरएफ दौरान एसडीआरएफ की टीम ने 4 पर्यटकों शिवा (20) पुत्र मोहनलाल, विशाल (21) पुत्र सुनील कुमार, शिवम (20) पुत्र प्रेमचंद नागलोई, दिल्ली और प्रतीक (20) पिता प्रवीण कुमार दिल्ली कैंट को कड़ी मशक्कत के बाद पानी से सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि उनका का एक साथी गहरे पानी में लापता हो गया। काफी ढूढखोज के बाद युवक का शव बरामद किया गया।
करीब 20 फीट नीचे से बरामद हुआ शव
मृतक युवक की पहचान अभिषेक (20) पुत्र किशनचंद निवासी नागलोई, दिल्ली के रूप में हुई है। एसडीआरएफ टीम को जैसे ही घटना का पता चला तो तत्काल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अभिषेक के साथियों को तो बचा लिया, लेकिन वह बह गया। गंगा से डीप ड्राइवर से करीब 20 फीट नीचे से कुछ ही देर में अभिषेक शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।