उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की तैयारी में है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन और नंबर चैकिंग का कार्य पूरा हो गया है। अब रिजल्ट बनाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि अगर सब कुछ सही रहा तो मई अंतिम सप्ताह यानी 25 मई तक इंटर और हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे।
यहां चेक करना होगा रिजल्ट
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन का रिजल्ट यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा। उत्तराखंड बोर्ड 2023 तक पहुंचने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा और टेक्स्ट देना होगा। छात्रों को रिजल्ट ubse.uk.gov.in पर चेक करना होगा।