उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून सहित पूरे प्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह की धूम मची हुई है। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद वह परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे। परेड ग्राउंड में व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है। यहां गणतंत्र दिवस में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही झांकियां निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर योगदान देना होगा।