देश में कच्चे तेल की कीमतों में कमी, थोक और खुदरा महंगाई में आई बड़ी गिरावट और तेल कंपनियों को हुए मुनाफे से पेट्रोल और डीजल के दाम घटने के आसार जताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स घटाकर राहत दी जा सकती है।
पेट्रोल और डीजल बिक्री पर हुआ लाभ
बता दें कि मई में केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर आठ रुपए और डीजल पर छह रुपये की एक्साइज इयूटी कम की थी। इससे देश में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था। तेल कंपनियों ने बीते चार महीनों से पेट्रोल की बिक्री पर जमकर मुनाफा कमाया है। बीते दो महीनों से डीजल बिक्री पर भी लाभ प्राप्त हो रहा है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो सकते हैं।