अल्मोड़ा। रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से नगर पालिका सभागार में बैठक की गई। जिसमें तमाम निर्णय लिए गए। नगर में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा हुई। उनके निराकरण की मांग की गई।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रेडक्रॉस की धनराशि केवल रेडक्रॉस की गतिविधियों में ही खर्च होगी। इसके अलावा वक्ताओं ने नगर पालिका की ओर से हर वार्ड में उपलब्ध कराए गए स्ट्रेचर का प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया। जिससे की आम जनता को इसका लाभ मिल सके। वहीं रेडक्रॉस सोसायटी को पूर्व की भांति एक कक्ष आवंटित किए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन से संपर्क करने, विद्यालयों में पुनः एक बार और जाकर रेडक्रॉस की जानकारी, आपदा से बचाव की जानकारी समेत प्रथिमिक चिकित्सा की जानकारी देने का निर्णय लिया गया। यहां आनंद सिंह बगडवाल, डॉ. जेसी दुर्गापाल, मनोज सनवाल, किशन गुरुरानी, दीप जोशी, शंकर दत्त भट्ट, मोहन चंद्र कांडपाल, मनोज भंडारी, केवल सती, रमा भट्ट आदि मौजूद रहे।