अल्मोड़ा: सुयालबाडी़ के पास हुए सड़क हादसे में घायल युवक के सीने से ऋषिकेश एम्स के डाॅक्टरों ने चार घंटे के ऑपरेशन के बाद लोहे का सरिया निकाल दिया है। हालांकि युवक की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
करीब चार घंटे चले ऑपरेशन के बाद सीने से निकाला सरिया
बता दें कि गुरुवार को सुयालबाडी़ के पास एक पिकप और कार की टक्कर हो गई थी। टक्कर से पिकप निर्माणाधीन पुल पर जा गिरा। घटना में पिकप चालक अल्मोड़ा लमगड़ा निवासी मोहित (18) पुत्र किशन राम के सीने से सरिया आर-पार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से मोहित को सुयालबाड़ी स्वास्थ्य केंद्र से एसटीएच रेफर कर दिया गया था। एसटीएच में मेडिसिन व सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम इलाज में जुट गई। रात करीब साढ़े आठ बजे मोहित को हाईटेक एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया था। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स पहुंची। जहां, डॉ. मधुर उनियाल के नेतृत्व में एक टीम ने ऑपरेशन शुरू कर दिया था। करीब चार घंटे चले ऑपरेशन के बाद मोहित के सीने से सरिया निकाल लिया गया। मोहित की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।