अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम जा रहे यूपी के श्रद्धालुओं की कार आरतोला के पास सड़क पर पाला होने के की वजह से रपट गई। इस हादसे में कार सवार पांच श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा पांचो श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आई हैं। देवदार जंगल से घिरे जागेश्वर धाम में ठंड के दिनों में न्यूनतम तापमान माइनस नौ डिग्री तक भी पहुंच रहा जिसकी वजह से सड़क पर पाला जमने लगा है, जो खतरे का सबब बन रहा है। बीते शनिवार को आरतोला के पास ढलान वाली सड़क पर यूपी से आ रहे श्रद्धालुओं की कार यूपी 26 एसी 5834 पाले में रपटकर दुर्घटनाग्रस्त होकर पहाड़ी से टकरा गई। किसी तरह इसमें सवार यूपी के पीलीभीत, मुजफ्फर नगर निवासी पांच श्रद्धालु पार्थ जोशी, आर्यन त्यागी, यश त्यागी, शिवेंद्र दुबे, दर्श कुशवाहा सुरक्षित बच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को निजी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उपचार के बाद सभी अपने घर रवाना हुए। आरतोला चौकी प्रभारी एसआई बलवीर सिंह ने कहा कि सभी को हल्की चोट आईं हैं।
