रानीखेत सोमेश्वर के ग्राम पंचायत मंगचौड़ा में पहली बार रसोई गैस सिंलिंडर वाहन के माध्यम से पहुंचा। जिसके ज़रिये पहली बार घर पर ही सिलिंडर रिफिल करने की सुविधा सभी गांव वालो को उपलब्ध करवाई गयी। इस सुविधा के मिलने से सभी ग्रामीणों में ख़ुशी लहर जाग उठी। दरअसल मंगचौड़ा गांव में अभी तक पक्की सड़क न बने होने की वजह से रसोई गैस का वाहन गांव नहीं पहुंच पा रहा था और ग्रामीणों सिलिंडर रिफिल कराने के लिए 10 किमी दूर रानीखेत गैस गोदाम के चक्कर काटने पड़ रहे थे। लोग पीठ पर सिलिंडर ढोकर गोदाम और घर पहुंचाने की मजबूरी से गुजर रहे थे। मंगचौड़ा गांव तक पक्की सड़क पहुंचने से सोमवार को पहली बार रसोई गैस सिलिंडर लेकर वाहन यहां पहुंचा। वाहन पहुंचते ही लोग खाली सिलिंडर के साथ दौड़ पड़े। गांव के पास ही सिलिंडर रिफिल होने की खुशी लोगों के चेहरे पर साफ झलक रही थी। ग्राम प्रधान दिनेश मेहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत मेहरा सहित अन्य ग्रामीणों ने खुशी जताई है।