अल्मोड़ा – रानीधारा ग्रेस स्कूल के पास महीनों से एक दिवार टूटी हुई थी जिसकी वजह से वहां के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा था। इस टूटी हुई दीवार की वजह से एक तरफ जहां सड़क में यातायात में खेद हो रहा था वहीं दूसरी आवर स्कूल के बच्चों का यहां पर गिरने का डर भी बना हुआ था। साथ ही सीवर लाईन का काम भी इसकी वजह से लम्बित पड़ा हुआ है। इन परेशानियों को झेलते वहां के स्थानीय लोगों ने काफी लम्बे वक़्त से इस दीवार को ठीक करवाने की मांग की जा रही थी।लोगो की इस मांग को देखते हुए उनकी परेशानियों को को समझते हुए पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अब से डेढ़ माह पहले स्थानीय सभासद अमित साह मोनू के साथ रानीधारा की सड़क का दौरा किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलवाया। साथ ही बिट्टू कर्नाटक ने इस मामले पर चेतावनी भी दी थी कि यदि अविलम्ब ग्रेस स्कूल के पास टूटी हुई दिवार का काम शुरु नहीं हुआ तो वे जनता को साथ लेकर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने और आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। जिस क्रम में उनके द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को पत्र भी लिखा था। उस पत्र के प्रत्युत्तर में विभाग ने कर्नाटक से निवेदन किया गया था कि अविलम्ब उनकी मांग के अनुरूप धनराशि आवंटित कर दीवार बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा कृपया धरने और आमरण अनशन की स्थिति को टाला जाए। विभाग के निवेदन पर कर्नाटक ने विभाग को दो महीने का समय दिया था। जिस क्रम में आज डेढ़ माह के अन्दर ही उक्त क्षतिग्रस्त दीवार के निर्माण कार्य के लिए आपदा मद से धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है। जिसके लिए रानीधारा क्षेत्र की जनता ने कर्नाटक का आभार व्यक्त किया है। कर्नाटक ने कहा है कि जनता की मूलभूत आवश्यकताओं सड़क, स्वास्थ्य,शिक्षा और रोजगार के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग उक्त दीवार का निर्माण काम गुणवत्ता पूर्वक करवाना सुनिश्चित करें ।ये जनहित का मामला है इसलिए इसका निरीक्षण वे खुद आकर करेंगे। कर्नाटक ने आगे कहा कि अगर दीवार बनाने का काम के तुरन्त बाद यदि सीवर लाईन का बनाने काम पूरा कर सड़क में अविलम्ब सुधारीकरण और डामरीकरण का कार्य विभाग ने प्रारंभ नहीं किया गया तो जनहित में वे कड़ा कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।