अल्मोड़ा रामलीला कमेटी बाडे़छीना में दश दिवसीय रामलीला महोत्सव का समापन राम राज्याभिषेक के साथ हुआ। समारोह में अल्मोड़ा के जिला अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय जी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा मौजूद रहे । अतिथियों का कमेटी के पदाधिकारियों ने शाल उड़ाकर और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया । अतिथियों ने श्री रामलीला कमेटी बाडे़छीना की प्रशंसा करते हुए कहा कहा कि इतनी सुन्दर व्यवस्था बहुत कम जगह देखने को मिलती हैं। अतिथियों द्वारा श्रीरामलीला के पात्रों को पुरस्कृत किया गया। कमेटी के अध्यक्ष ने मंच से सभी का आभार व्यक्त किया। समापन समारोह में आंचल लोककला केन्द्र हल्द्वानी ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें उन्होंने काफी वाह वाही बटोरी । कार्यक्रम का संचालन सचिव खिलानन्द भट्ट ने किया । ये लोग रहे मौजूद रामलीला कमेटी बाडे़छीना के अध्यक्ष बसन्त तिलाड़ा , उपाध्यक्ष उमेद सिंह गैडा़ , गोविंद सिंह , गोकुल जोशी , व्यवस्थापक हिमांशु वर्मा , पंकज पैनवाल ,अमित कुमार , गोपाल मेहरा , पंकज पैनवाल , भगवान पैनवाल, गोविंद सिंह , किशन सिंह जडौत, कोषाध्यक्ष दीपक विष्ट युवराज सिंह , हरीश विष्ट ,भानु तिलाडा , निर्मल मटेला , निर्देशक ललित बिष्ट , सुनील कुमार , गिरीश जोशी , प्रकाश भट्ट , बलदेव आर्या , किशन सिंह जड़ौत , दान सिंह नेगी , मनोज पिलख्वाल , मोहित नेगी ,धीरज कुमार , धीरेन्द्र कुमार , सूरज आर्या , दीपक सलाल , गिरीश देवड़ी , भगवती मटेला , सुमन वैदेही ,अनामिका , रीतिका भूमिका सुप्याल , दीपा , ललित विष्ट , मयंक सलाल, विक्की आदि उपस्थित रहे।