अयोध्या में दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, भारी भीड़ की वजह से रोकी गई राम मंदिर में एंट्री
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारी जनसैलाब उमड़ा है और मंदिर के बाहर भारी भीड़ देखी जा रही है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कुछ देर के लिए राम मंदिर में लोगों की एंट्री रोक दी गई है, क्योंकि अंदर की तरफ बहुत ज्यादा भीड़ जमा हो गई है. इसके साथ ही अयोध्या शहर में प्रवेश के रास्ते भी बंद किए गए हैं. हाईवे पर जगह-जगह जिगजैग बैरेकेडिंग लगाकर वाहन रोके गए है. राम मंदिर की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई है.