शुक्रवार को जिला प्रवक्ता कांग्रेस निर्मल रावत ने प्रेस को जारी अपने बयान में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि राहुल गांधी देश में फैली नफरत को खत्म कर के मुहब्बत फैलाने में लगे रहेंगे, कोई भी षडयंत्र उन्हें रोक नहीं पाएगा।जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार और उसके इस षड्यंत्र में शामिल गुजरात विधायक पुर्णेश का भी असली चेहरा जनता के सामने उजागर हुआ है, जिन्होंने मामले के चर्चा में आने के बाद अपना सरनेम मोदी बताया था ।राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद देश में आपसी वैमनस्य को खत्म करने के लिए जो मुहिम चलाई है, वो जनता के दिलों में जगह बनाने में सफल हुई है, जनता चाहती है कि राहुल देश में फैली नफरत को कम करने के लिए आगे बढ़ते रहेंगे ।राहुल को गलत तरीकों से दी गई सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक संबंधी एक मजबूत, महत्वपूर्ण और संवेदनशील फैसले का हर कांग्रेस जन स्वागत करते हुए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद ज्ञापित करता है ।