अल्मोड़ा। अतिक्रमण चिह्निकरण की कार्रवाई के विरोध में सोमवार को नगर में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। एक तरफ व्यापारियों और महिलाओं ने जुलूस निकालकर लोनिवि अधिकारियों का घेराव किया। वहीं, दूसरी और कार्रवाई बंद नहीं करने करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार सुबह अतिक्रमण चिह्निकरण के खिलाफ धारानौला के एक होटल में बैठक हुई। बैठक में स्थानीय व्यापारियों के साथ महिलाएं भी शामिल रहीं। उनका कहना था कि वर्षों से वह अपने घर और दुकानों में रह रहे हैं। कई परिवारों के लिए ये दुकानें रोजी रोटी का एकमात्र साधन हैं। वहीं, लोगों ने खून पसीने की कमाई से घर बनाए हैं। प्रशासन उनकी जिंदगी भर की पूंजी को एक झटके में खत्म नहीं कर सकता है। इसके बाद लोगों ने धारानौला से लोनिवि दफ्तर तक जुलूस निकाला। प्रशासन और सराकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दफ्तर पहुंचकर लोगों ने लोनिवि अधिकारियों को घेर लिया। साथ ही महिलाएं नारेबाजी करते हुए लोनिवि कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गईं। चेतावनी दी कि लोनिवि ने चिह्निकरण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की तो इसके विरोध में वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।