अल्मोड़ा। जिले भर में शुक्रवार की सुबह से लगातार बारिश हो रही है। जबकि बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद मलबा और बोल्डर आने से गुरुवार को पांच ग्रामीण सड़कों में यातायात पूरी तरह बाधित रहा, जबकि एक सड़क में बीते सप्ताह भर आवाजाही बंद है। यातायात बाधित होने से लोगों का आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ी। अगस्त पहले पखवाड़े में भी मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बुधवार को जहां दिन भर मौसम बदलता रहा। रुक-रुककर बारिश हुई। वहीं गुरुवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा। दिन में गुनगुनी धूप खिली रहीं । तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली। आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को पीपना – मनहैत-डंगूला, चक्कर गांव-घुघूति, चमकना अधे – थात तराड़, सौधार- पनुवाद्यौखन, पेसिया – पिपना-झीमा सिमलखेत सड़कें बंद रहीं।