उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस बात का खुलासा किया है। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड के प्रस्तावित कार्यक्रम बने हुए हैं। उत्तराखंड से उनका विशेष लगाव है और हम सभी को उनके आने का इंतजार रहता है।
सरकार उत्तराखंड में विकास कार्यों को तेजी से कर रही
सीएम धामी ने कहा कि मोदी जब से प्रधानमंत्री बने तब से वे उत्तराखंड के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपये की योजनाएं मंजूर कर चुके हैं। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है। केंद्र सरकार, और उत्तराखंड सरकार मिलकर उत्तराखंड में विकास कार्यों को तेजी से कर रही है। सभी निर्माणाधीन प्रोजेक्टों को तय समयसीमा पर पूरा कर लिया जाएगा।